Search
Close this search box.

विजयादशमी पर औरंगाबाद में निकाली गई भव्य शोभायात्रा और झाँकी!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट – रुपेश कुमार!

औरंगाबाद।नवरात्र के अंतिम दिन दशमी को शहर के विभिन्न पूजा समितियों एवं आखाड़ा उस्तादों द्वारा भगवान श्री राम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई।शोभा यात्रा सूर्य मंदिर रोड स्थित ठाकुरबाड़ी, नवाडीह रोड स्थित काली मंदिर एवं ब्लॉक परिसर के श्री राम नवमी पूजा समिति से शोभाव्यस्त्र निकली जो शहर के मुख्य मार्ग से होकर गुजरी।शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे और जय श्री राम का उद्घोष किया।शोभायात्रा में पूजा समितियों ने विभिन्न प्रकार की झांकियां भी निकाली और भारतीय सेना के चीता और तेजस की प्रतिरूप प्रदर्शित की।शोभायात्रा के दौरान विधि व्यवस्था में कोई खलल न पड़े इसको लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्री विजयंत एवं सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ शोभायात्रा के मार्गों पर भ्रमण करते रहे ताकि असामाजिक तत्वों से इस शोभा यात्रा को सुरक्षित रखा जा सके।इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा शोभायात्रा के सभी मार्गों पर सीसीटीवी, ड्रोन कैमरा एवं वीडियो कैमरा से भी निगरानी रखी जा रही थी।प्रशासनिक गतिविधि एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की पहल से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई।

बाइट – स्वीटी सेहरावत,सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी
बाइट – श्री विजयंत सदर अनुमंडल पदाधिकारी

Leave a Comment

और पढ़ें