Search
Close this search box.

दरभंगा एयरपोर्ट के लिए ऐतिहासिक दिन, कृषि उड़ान के तहत शुरु हुआ हवाई सेवा !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दरभंगा से धर्मेंद्र पांडे

दरभंगा एयरपोर्ट से पहली खेप में मुम्बई भेजी गयी मुजफ्फरपुर की शाही लीची, दरभंगा के विधायक संजय सरावगी ने की पुष्टि तो केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह ने ट्वीट कर जताई ख़ुशी

महज एक साल में ही दरभंगा का नया नवेला हवाई अड्डा लगातार नई उड़ान को छू रहा है और इसकी चर्चा देश दुनिया में भी होने लगा है आज  दरभंगा एयरपोर्ट के नाम एक और अध्याय नया जुड़ा गया आज पहली बार दरभंगा हवाई अड्डा से कृषि उड़ान के तहत पहली विमान ने उड़ान भरी जिसमे मुजफ्फरपुर की शाही लीची को मुम्बई भेजा गया | इस उड़ान के बाद इलाके के किसान और व्यवसाई वर्ग को एक बड़ा फायदा मिल सकता है और उनका सामन महज कुछ ही घंटो में खेत से सीधे बाजार में पहुंच जायेगा और इसका लाभ सीधे किसान को मिलेगा | पहले निजी वाहन या ट्रैन से भेजने में कई दिनों का समय लगता था ऊपर से सामन खराब होने का खतरा अलग रहता था | माना जा रहा है यह सुविधा जल्द की मुम्बई के बाद , बंगलुरु, कोलकत्ता , दिल्ली जैसे और भी महानगरों के लिए सुरु किया जाएगा | 
कृषि उड़ान की पुष्टि करते हुए दरभंगा नगर के विधायक संजय सरावगी ने बताया की अभी फिलहाल दरभंगा से कार्गो विमान सेवा सुरु नहीं हुई है लेकिन इस कृषि विमान सेवा दरभंगा हवाई अड्डा से सुरु किया गया है और पहले विमान में तक़रीबन एक हजार किलो मुजफ्फरपुर की शाही लीची को मुम्बई भेजा गया है जो अतयंत प्रसन्नता की बात है यह विमान सुरु होने से अब यहाँ के किसान को भी पंख लग जाएगा और मिथिला इलाके के सभी फसल आम लीची मखाना आदि समानो को महज कुछ ही घंटो में देश दुनिया के किसी भी कोने में भेजा जा सकेगा | आने वाले समय में उन्होंने जल्द ही कार्गो विमान सेवा सुरु करने की मांग भी की है | 
दरभंगा से कृषि उड़ान के तहत विमान सुरु होने पर खुद केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने ख़ुशी जाहिर करते हुए अपने ट्वीटर हेंडल से ट्वीट कर यह जानकारी लोगो से साझा की और कुछ तस्वीर भी पोस्ट किया है |

Leave a Comment

और पढ़ें