ट्रेन की चपेट में आने से ,मां-बेटी की मौके पर ही मौत!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अविनाश श्रीवास्तव

बड़ी खबर सासाराम से है। जहां सासाराम रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आकर मां-बेटी की मौत हो गई। मृतक दोनों की पहचान नहीं हो सकी है। घटना सासाराम स्टेशन के निकट आरा गुमती की है। आरपीएफ की टीम सूचना के बाद मौके पर पहुंची, तो महिला की मौत हो चुकी थी तथा लड़की की सांसे चल रही थी। आनन-फानन में घायल लड़की को अस्पताल लाया गया। तब तक उसकी भी मौत हो गई। बाद में दोनों शवों को सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। फिलहाल अभी दोनों की पहचान नहीं हो सकी है। लेकिन देखने में दोनों मां-बेटी प्रतीत होती है। पुलिस ने घटनास्थल के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। लेकिन वह स्क्रीन-लॉक होने के कारण ओपन नहीं हो पा रहा है। जिस कारण फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। लेकिन देखने से ऐसा लगता है कि मृतक आसपास के ही गांव के हैं। आरपीएफ मौके पर बिखरे झोला के सामानो की जांच कर रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें