ऋषिकेश कुमार

मकान के ऊपर गिरा ताड़ का पेड़ नालंदा। नालंदा जिला में आज
सुबह से ही चक्रवाती तूफान की यास का असर देखने को मिल रहा है। जिले में सुबह से ही काले घने बादल मंडरा रहे हैं । रिमझिम बारिश हो रही है और तेज हवाएं भी चल रहे हैं, जिसके कारण जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित होता दिख रहा है। बिहार शरीफ शहर के कमरुद्दीन गंज मोहल्ले में तेज हवा के कारण ताड़ का एक पेड़ मकान के ऊपर गिर गया हालांकि इससे पेड़ के गिरने से ज्यादा क्षति नही हुआ लेकिन आज पास के मकान के लोगो मे भय का माहौल देखा गया। बताया जाता है कि एक प्रति जमीन पर ताड़ का पेड़ था जो कि पास के ही राजेश साव के तीन मंजिला मकान के छत पर जा गिरा। पेड़ गिरने के बाद घर के लोग ही सफाई में जुट गए।