नालंदा से ऋषिकेश

राज्य सरकार के द्वारा कोराना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन की घोषणा के बाद इसकी अवधि को एहतियातन के तौर पर बढ़ाया जा रहा है। इस लोकडॉ उन की अवधि बढ़ाने के बाद नालंदा जिले के कई ऐसे इलाके हैं जहां रोज कमाने खाने वाले परिवारों के ऊपर खाने पीने की समस्या उत्पन्न हो रही है, हालांकि राज्य सरकार के निर्देश पर रहुई प्रखंड के खुरौना मध्य विद्यालय में समुदाय के किचन की शुरुआत की गई है। इस समुदायिक किचन की शुरुआत करने से सैकड़ों गरीब परिवार को राहत मिल हो रही है। सामुदायिक का लाभ ले रहे ग्रामीणों ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा इस समुदाय किचन की शुरुआत करने से रहुई प्रखंड के आसपास के सैकड़ों ग्रामीण रोजाना इसका लाभ ले रहे हैं। स्थानीय प्रशासन के द्वारा इस सामुदायिक किचन में दो वक्त का भोजन तैयार कराया जाता है जिसमें आसपास के सैकड़ों ग्रामीण भोजन ग्रहण करते हैं। ग्रामीणों ने कहा 12 लॉकडॉउन में मंदी की मार ऊपर से कोरोना की मार। दोनों आपदा से गरीब तबके के लोग त्राहिमाम हो रहे हैं ऐसे सूरत में राज्य सरकार के द्वारा इस समुदाय किचन की शुरुआत डूबते को तिनके के सहारा जैसा साबित हो रहा है। वही इस समुदाय किचन की देखरेख कर रहे कर्मी ने बताया कि इस समुदाय की किचन में कोई भी भोजन ग्रहण कर सकता है उन्होंने बताया कि अब तक इसमें 1000 लोगों ने भोजन ग्रहण किया है इस समुदाय किचन से लोग लाभान्वित होकर राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन को धन्यवाद दे रहे हैं हल्की बरसात को देखते हुए टेंट मैं अब लोगों को खाने की सुविधा मुहैया कराया गया है।