आलोक कुमार झा, नई दिल्ली

दो बार के ओलिंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार को हत्या के एक मामले में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है . उन पर साथी पहलवान सागर धनखड़ की हत्या का आरोप है. अभी सुशील कुमार छह दिन की पुलिस हिरासत में हैं. इस मामले के सामने आने के बाद भारतीय खेल एक बार फिर से दागदार हो गए हैं. लेकिन 33 साल पहले भी इस तरह की घटना हुई थी जिसमें सड़क पर मामूली कहासुनी के बाद पिटाई में एक शख्स की मौत हो गई थी और इस मामले में आरोपी नवजोत सिंह सिद्धू थे. भारत के पूर्व क्रिकेटर और अभी कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू पर अपने दोस्त के साथ मिलकर एक कार सवार को मारने का आरोप लगा था. हालांकि इस केस में वे शुरू में बरी हो गए थे. लेकिन साल 2018 में फिर से केस खुला था और सिद्धू को नुकसान पहुंचाने का दोष माना गया था ।