टिंकु कुमार!

समस्तीपुर जिले में चकमेहसी थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर मटियारा चौक के निकट कई वर्षों से चल रहे जमीनी विवाद में आज जब वह अपने जमीन पर गया तो दबंग लोगों के द्वारा विद्यानंद महतो एवं उनके भाई वेद प्रकाश महतो को पेट्रोल छिड़क के शरीर पर आग लगा दिया गया जिसके कारण काफी गंभीर रूप से जख्मी हो गया,जिसके कारण गांव में दहशत फैली हुई है,बताते चलें कि दबंग लोगों के द्वारा कहा जाता है कि चकमेहसी थाना की पुलिस क्या कर लेगी वह तो मेरे साथ उठता बैठता है वह मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।तुमको जहां जाना है तुम जाओ देखते हैं कौन बचाता है।जिससे विद्यानंद महतो के परिवार काफी दशक में है।घटना के बाद दोनों जखमियो को पीएचसी पूसा में भर्ती कराया गया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने पटना रेफर कर दिया है।