मनिष कुमार सिंह

खबर मोतिहारी के सुगौली से है जहां सुगौली स्थानीय पुलिस ने बाइक पर लदे देशी शराब के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष विवेक जायसवाल से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को शराब कारोबारी करमवा की ओर शराब लेकर जाने वाले थे।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने एसआई सुनील तिवारी,एएसआई औरंजेब खान व पुलिस बल के साथ करमवा पहुंच वाहन जांच करना शुरू कर दी।जहां पुलिस टीम को देख दो बाइक पर सवार दो व्यक्ति भागने की फिराक में थे।तभी टीम ने बाइक सवारों को धर दबोचा।जिनके पास से 140 लीटर देशी शराब बरामद हुआ।पुलिस ने दो बाइक के साथ दोनों कारोबारियों को धर दबोचा।पकड़ाए लोगों की पहचान गोढ़ीगावा के अक्षय कुमार व सिपाही के रूप में की गई है।थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब व बाइक को जब्त कर कारोबारी पर केस दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।