मनिष कुमार सिंह

मोतिहारी / तुरकौलिया|मंगलवार को 5 बजे खगनी मठ के पुजारी हरी नारायण दास(120) का निधन हो गया। जिनका अंतिम संस्कार शोक के लहरों के साथ बुधवार को किया जाएगा। मृत्यु की खबर सुनते खगनी मठ पर पहुँचे कई मठ-मंदिर के पुजारियों सहित कई लोग उपस्थित थे। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। अपने पीछे बेटे-बहू सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन पर कई महंथ सहित जिले के लोगों ने शोक व्यक्त किया है। तुरकौलिया प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि उन्होंने वर्षो तक मंदिर की सेवा की। वे कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। वही पूर्वी-पश्चिमी संतों के कोतवाल रामशरण दास जी महाराज ने कहा कि वे बहुत ही अच्छे व्यक्ति थे। जगदीश जी महाराज ने दुख जताते हुए कहा कि श्री नारायण दास जी ने भगवान की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर दिए। इनके मृत्यु से ग्रामीणों सहित उनको प्यार देने वालों के लिए गहरा ठेस पहुँचा है। मौके पर ददन दास जी महाराज, प्रेमी गिरी (बुधन बाबा), विनोद बाबा, नरेंद्र महतों सहित लोग मौजूद थे.