कैट बिहार द्वारा बर्चुअल व्यापारीक संवाद में समाज कल्याण मंत्री ने प्रदेश सहित हर ज़िले में कमेटी बनाने की बात को स्वीकार किया।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:- रागिनी शर्मा (विशेष संवाददाता)

आज बिहार सरकार के माननीय समाज कल्याण मंत्री मदन साहनी जी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कन्फेडरेशन आफ आल इंडिया टेंडर्स ( कैट) बिहार ने खगड़िया जिला समेत पूरे बिहार के व्यापारियों संग बर्चुअल संवाद कराया। इस बैठक की अध्यक्षता कैट बिहार अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने किया। सबसे पहले कैट वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश नंदन जी ने उनका स्वागत किया साथ ही पवन सुरेका जी दरभंगा ने उनका संक्षिप्त परिचय दिया। चूंकि माननीय मंत्री महोदय खगड़िया जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं इसलिए उपरोक्त जिला से ज्यादा व्यापारी जुड़े हुए थे। प्रदीप केडिया , अशोक सर्राफ , बजरंग लाल बजाज , प्रदीप कुमार दहलान, श्याम सुन्दर खेरिया, संजय खंडेलिया,मिहिय जैन, सुजीत बजाज सभी खगड़िया से थे और इन्होंने काफी मजबूती के साथ रखा। जयनगर से प्रीतम बोरोलिया के द्वारा व्यापारियों और खास तौर पर छोटे मध्यम दर्जे के व्यापारियों की समस्याओं को मजबूत से उठाया विशेष रुप से कपड़ा ज्वेलरी रेडीमेड सभी प्रकार के वस्तुओं की दुकानों के लिए आग्रह किया । पटना के प्रिंस कुमार राजू ने भिक्षूक, आंगनवाड़ी, वृद्धाश्रमों पर विशेष ध्यान आकर्षित कराया। रोहतास से बबल कश्यप ने माननीय मंत्री जी से अनुरोध किया कि आपके द्वारा व्यापारिक कमेटी बननी चाहिए और आप २० सूत्रीय कमेटी के अध्यक्ष भी है इसलिए प्रदेश समेत पूरे जिलों में व्यापारियों की भागीदारी होनी चाहिए।इस बात को माननीय मंत्री महोदय ने कहा कि मै इसकी शुरुआत खगड़िया जिले से आप लोगों से बात कर जिसको कहेंगे मै उनको जोड़ लूंगा।
श्री सहनी ने कैट द्वारा किये जा रहे कार्यक्रमों की काफी सरहना किया और कहां कि मै घबरा रहा था कि इस आपदा मे व्यापारियो का क्या प्रश्न होगा ? लेकिन उन्होंने ख़ुशी व्यक्त किया कि आप लोग मेरे विभाग से ही ज्यादा बाते की जो आप लोगों के माध्यम से मुझे जानकारी हुई और एक प्रश्न के जवाब में कहा कि खगड़िया वाई पास रोड की समस्या बहुत ज्यादा समाप्त करा दूंगा ।
अंत मे आर सी मल्होत्रा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Comment

और पढ़ें