दरभंगा से धर्मेंद्र पांडे

दरभंगा से राहत देने वाली खबर , मिथिलांचल इलाके के लोगो को मिला कोरोना काल में बड़ा सौगात , दरभंगा सहित अगल बगल के चार से ज्यादा जिले के मरीजों को मिलेगा फायदा , DMCH अस्पताल में पीएम केयर फंड से मिले 25 वेंटिलेटर हुआ शुरु, कोरोना मरीज को मिलेगी बड़ी राहत, DM डॉ . त्याग राजन के की पुष्टि,
मिथिलांचल इलाके के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल DMCH में प्रधानमंत्री केयर फण्ड से मिले 25, ICU युक्त वेंटिलेटर को न सिर्फ शुरु कर दिया गया बल्कि अस्पताल में भर्ती कोरोना के गंभीर मरीज को अब इसका फायदा भी मिलने लगा है ,इसके साथ ही वेंटिलिटेर सुचारू रूप से चले इसके लिए अस्पताल अधीक्षक ने कई स्किल्ड हैंडस की भी नियुक्ति की है । साथ ही ICU युक्त वेंटिलेटर को ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिये एक अलग से ऑक्सीजन प्लांट भी लगाया गया है। खुद दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ,त्याग राजन ने इसकी पुष्टि की है ।
दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ, त्याग राजन ने बताया कि प्रधानमंत्री केयर फण्ड से मिले सभी 25 वेंटिलिटेर को शुरु कर दिया गया है इसके शुरु होने से DMCH में सिर्फ कोरोना मरीजो के लिए 35 वेंटिलिटेर उपलब्ध हो गया है । इससे अब बड़ी राहत महसूस की जा रही है साथ ही नए शुरु किये गए वेंटिलेटेर की सुविधा भी कोरोना के मरीजो को दी जा रही है साथ ही सभी चीज़े सुचारू रूप से चले इसके लिए अस्पताल अधीक्षक ने नए मेडिकल स्टाफ की भी नियुक्ति की है । फिलहाल दरभंगा DMCH में रखे गए सभी वेंटिलिटेर चालू कर दिया गया है अब इस मामले में कोई परेशानी नही है और लोगो को भी इसका फायदा मिल रहा है ।