सुजीत के साथ संजय की रिपोर्ट

चानन प्रखंड स्थित संग्रामपुर पंचायत में हल्की वारिस होते ही सड़कों का हाल बुरा हो जाता जाता है। ये एक जगहों का हाल नही बल्कि संग्रामपुर पेट्रोल पंप से लेकर किऊल को जोड़ने वाली तक को सड़को तक का यही हाल है। इस संबंध में यहां के
संग्रामपुर के सरपंच नंद किशोर प्रसाद यादव का कहना है की चानन डिस्ट्रिक्ट बोर्ड का यह सबसे पहला रोड़ है। यह मननपुर केनाल से लिंक रोड है जिसका आज हाल बेहाल है। इसमें आए दिन दुर्घटना होती रहती है वह चाहे बच्चा हो बूढ़ा हो या फिर गाड़ी चालक या फिर गाड़ी हो। बीते बीस सालों से सरकार और ग्राम पंचायत के द्वारा अब तक कोई काम नहीं किया गया है ये बनना अति आवश्यक है। दूसरी और पूर्व उपमुखिया चंद्रिका यादव ने बताया की इस सड़क पर किसी सांसद, विधायक, मुखिया का कोई ध्यान नही है जिसके कारण यह जर्जर है।
ग्रामीण गगन यादव ने बताया की नेताओ, विधायक, मुखिया को वोट इसी के आधार पर दिया जायेगा। हमारे गांव में आर डबल्यू डी की इस सड़क पर काम होना था पर कुछ भी नही हुआ है। यह का मुखिया भी इस पर कोई कार्यवाही नहीं किया है।
ग्रामीण चंद्रिका यादव ने बताया की चानन प्रखंड के इस मुख्य मार्ग पर हर जगह गड्ढा है। आज बीस बाइस साल से रोड का हाल बेहाल है। यहां कोई प्रतिनिधि ध्यान नही देता है। कहने को तो वो आते है की वोट हमे दे हम सारा चीज ठीककर देंगे पर कोई सुनवाई नहीं होता है। सड़को पर पानी जमा हो जाता है। अगर इस सड़क के बगल में नाली जो जाए तो शायद इस समस्या का निदान हो सकता है। या सड़क उन लोगो। के लिए चैलेंज है जो कहते है की हम मुखिया, विधायक , सांसद है। यहां हर जगह काम हो रहा है लेकिन यहां ये काम जस का तस है।ग्रामीण डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद कुर्मी ने कहा कि इस सड़क से गाडियां क्या एक पक्षी भी इस सड़क से नही चल सकता है। यह सड़क एनएच से जोड़ते हुए इसे जिला को भी जोड़ता है लेकिन फिर भी इसपर कोई काम नहीं हुआ है। इस सड़क से पचास गांव के ग्रामीण इससे पीड़ित है इस पर एक साइकल चलाना मुश्किल है। हम इस सड़क के निर्माण की मांग करते है। हम विधायक, सांसद, जिलाधिकारी, बीडीओ से आग्रह करते है की इस सड़क की मरम्मत जल्द से जल्द करवाई जाय।