नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

नवादा : आज मगध प्रमंडलीय आयुक्त मयंक बरबड़े के द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान रजौली अनुमंडल में फुलवरिया जलाशय में बने रजौली बहुग्रामीय जलापूर्ति योजना ( वाटर ट्रीटमेंट प्लांट ) का निरीक्षण किया गया । कार्यपालक अभियंता पीएचईडी एवं संबंधित इंजिनियर्स के द्वारा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के क्रियाकलापों से उन्हें अवगत कराया गया । इस प्लांट से फ्लोराइड प्रभावित 10 ग्राम पंचायतों में 24 x 7 पाइप जलापूर्ति की सुविधा प्रदान की जा रही है । भ्रमण के दौरान वे झारखंड एवं बिहार सीमा क्षेत्र दिबौर का जायजा लेने पहुंचे । उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए । इस अवसर पर जिला पदाधिकारी – श्री यशपाल मीणा , एएसपी – श्री महेंद्र प्रसाद बसंत्री , अनुमंडल पदाधिकारी रजौली – श्री चंद्रशेखर आजाद , कार्यपालक अभियंता पीएचईडी – श्री चंदेश्वर राम , प्रखंड विकास पदाधिकारी , रजौली उपस्थित थे।