कैट बिहार ने मंत्री मुकेश सहनी को सन ऑफ व्यापारी व ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:-रागिनी शर्मा (विशेष संवाददाता)

आज कन्फेडरेशन आफ आल इंडिया टेंडर्स (कैट) बिहार द्वारा आयोजित बर्चुअल बेबीनार में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के मत्स्य एवम पशुपालन मंत्री आदरणीय मुकेश सहनी जी उपस्थित हुए। सबसे पहले बबल कश्यप शाहाबाद कैट प्रमंडल अध्यक्ष ने उनका परिचय व्यापारियो से कराया इसके बाद वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश नंदन जी ने स्वागत किया।
आज का बर्चुअल व्यापारीक संवाद की अध्यक्षता कैट बिहार अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने किया। माननीय मंत्री जी मुजफ्फरपुर जिला के प्रभारी मंत्री होने के नाते वहां के ज्यादा से ज्यादा व्यापारी जुड़े हुए थे साथ ही नार्थ बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स के व्यापारी भी जुड़े थे। जिसमें पटना प्रमंडल अध्यक्ष प्रिन्स कुमार राजू ने कहां कि
ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालकों के लिए पशु चिकित्सा संबंधी सभी प्रखंडों में समुचित इलाज हेतु चिकित्सा पदाधिकारी सहित कर्मचारी की व्यवस्था उचित हो ताकि मवेशियो का इलाज हो सके ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतस्तर पशुमित्र की नियुक्ति हो जिससे पशुपालक को सरकारी योजना का सही जानकारी मिल सके और उसका लाभ भी मिले पशुओं का इंसोरेंस सरकारी अनुदान पर हो जिससे गरीब किसान को नुकसान से बचाया जा सके इन सभी विचारों को रखा।
मंत्री महोदय ने कहा कि मैंने बहुत संघर्ष करके बिहार की जनता की सेवा करना चाहता हूं और विकास पुरुष माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में हम काम करके एक मिशाल कायम करना चाहते हैं एक प्रश्न के जवाब में मंत्री जी ने कहां कि 1 जून से हालमार्किंग कानून जो लागू होने वाला है उसका पत्र मैंने अशोक जी के अनुरोध पर माननीय पियूष गोयल जी को भेज दिया है उसकी कापी मैं आप लोगों को भी भेज दूंगा। उन्होंने ये भी कहां की जब 20 सूत्रीय कमेटी बनेगी तो मैं पटना समेत पूरे जिलों से कैट के एक एक प्रतिनिधि को कमेटी में लूंगा ।
माननीय मंत्री महोदय ने कहा कि मैं जिस भी जिलें में दौरें पर जाउंगा तो वहां के पदाधिकारियों समेत कैट के जिलाध्यक्ष को भी आमंत्रित करुंगा और उस जिलें से संबंधित पशवरा भी करुंगा।आप सभी के सहयोग से पूरे बिहार में उद्योग का माहौल बनाउंगा जो हमारे मुख्यमंत्री जी का सपना है । आज के इस वेविनार में शशी शेखर रस्तोगी, राजीव केजरीवाल, अश्वनी खत्री , मोती लाल जी , धर्म नाथ शाह, मनोज कुमार निराला, प्रीतम बोरोलिया,पवन सुरेका, सुदामा कुमार, प्रेम पंकज जी, भरत अग्रवाल,रंजन कुमार साहू आदि लोग मौजूद हुए।

Leave a Comment

और पढ़ें