मनीष कुमार सिंह

पूर्वी चंपारण के पकड़ीदयाल में
भोज खाने गए युवक को पड़ोसियों ने तलवार से मार कर किया घायल बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल हुआ रेफर मामला पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के सिरहा पंचायत मठिया गांव का है मामला 5:00 बजे शाम का बताया जा रहा है घायल गौरी शंकर शाह ने सिरहा पंचायत के मुखिया सरपंच और वार्ड सदस्य के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा है,मैं भोज खाने के लिए घर से निकला तो पहले से घात लगाये पंचायत के मुखिया पुत्र, पंचायत के सरपंच और वार्ड सदस्य साथ में दर्जनों लोग उपस्थित था, गौरी शंकर को देखते ही मुखिया सरपंच के सामने बिंदा साह और उसके पूरे परिवार के लोग मारने लगा,गौरी शंकर शाह को सभी लोगों ने पकड़ कर फुलवारी में ले गया और सभी ने मिलकर तलवार से वार किया, और लाठी से मारा जिससे गौरीशंकर शाह जोड़ से
चिल्लाने लगा ,चिल्लाने का आवाज सुनकर मठिया गांव के ग्रामीणों ने थाना में फोन किया घटनास्थल पर पकड़ीदयाल थाना पहुचते ही सभी लोग वहा से भाग गया, गौरी शंकर साह की स्तिथि देखते ही प्रसासन ने आनन फानन में पकड़ीदयाल रेफर अस्पताल में इलाज के लिए ले गया ,पकड़ीदयाल अस्पताल से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल रेफर किया, पकड़ीदयाल के डॉक्टर सुमित कुमार ने कहा सर पर तलवार से वार किया गया है जिसे 4 इंच अंदर तक सर में गड्ढा हो गया है ,सर के हड्डी में भी चोट आई है , बेहतर इलाज के लिये मोतिहारी भेजा गाया। मुखिया और सरपंच कहना है कि घटना स्थल में हम लोग नही थे ,गलत आरोप लगाया जा रहा है