अख्तर शफी आरा से!

आरा वैश्विक महामारी कोरोना काल में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा हर रोज निर्धन असहाय एवं जरूरतमंद के बीच भोजन वितरण किया जा
जा रहा है। स्वयंसेवक घूम घूम शहरो में भोजन वितरण कर रहे । वही स्वयंसेवक दिव्यांशु मिश्रा ने बताया कि हमारे प्रयास को देख कई लोग आगे आ रहे । आज रवि कुमार के सहयोग से 150 पैकेट भोजन बाटा गया । जिसमे एनएसएस अभाविप के कार्यकर्ता सक्रिय रहे। सोशल मीडिया एवं अन्य मीडिया के माध्यम से इनके कार्यों को देख लोग सहयोग के लिए भी आ रहे है आगे