गंगा में शव को प्रवाहित करने से अविलंब रोक लगे !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अख्तर शफी भोजपुर बिहार से!

अनुषांगिक संगठन गंगा समग्र जिला भोजपुर इकाई की वर्चुअल बैठक मैं लिया गया निर्णय!

बिहार के आरा जिला भोजपुर से जिसमें मुख्य मार्गदर्शक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहन सिंह,क्षेत्रीय अधिकारी रामाशंकर सिन्हा एवं प्रांत संयोजक शंभू नाथ पांडेय रहे। बैठक का विषय
भोजपुर जिले में गंगा में तैरते पाए गए अज्ञात शवों की अंत्येष्टि एवं विभिन्न स्थानों,सिन्हा घाट एवम आरा नगर गांगी श्मशान पर पूर्व निर्मित बंद पड़े विद्युत शवदाह गृह को अविलंब चालू करने एवं अन्य स्थानों पर नए विद्युत शवदाह गृहों के निर्माण पर चर्चा की गई। जिसके लिए जिलाधिकारी,केंद्रीय राज्य ऊर्जा मंत्री,कृषि मंत्री बिहार सरकार एवं बड़हरा विधायक को अति शीघ्र ज्ञापन सौंपा जाएगा।बैठक में बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक देव आनंद उपाध्याय ने की मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आनंद कुमार,प्रियरंजन पांडेय,आरती देवी,शेख कलामुद्दीन,डॉ मिश्रा एवं अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें