उमर खालिद जैसे लोगो के पास इतनी बड़ी रैली के पैसे आते कहा से है।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दिल्ली में हुए हिंदू विरोधी दंगों के मामले में उमर खालिद की गिरफ्तारी के बाद लगातार एक लॉबी दिल्ली पुलिस पर, सरकार की मंशा पर तरह-तरह के सवाल उठा रही है। ऐसे में कुछ दिन पहले 15 पूर्व जजों ने अपना साझा बयान जारी करके इस पर

तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उमर खालिद की कड़े शब्दों में निन्दा की, उमर खालिद जैसे लोगो का काम बस इतना है कि वो देश मे माहौल बिगाड़ना चाहते है, विदेशी फंडिंग की मदद से देश का बटवारा करना चाहते है, देश की एकता और अखंडता पर गहरे सवाल खड़े कर रहे ऐसे लोगो का पूर्ण रूप से बहिष्कार करना चाहिए, ऐसे लोग किसी भी देश के लिए दीमक की तरह है जिन्हें मौका मिले तो मगरमच्छ की तरह देश की शान्ति, अमन और चैन को निगल जाए,

अपनी राय thelankadahan.com पर ज़रूर दे

Leave a Comment

और पढ़ें