भारत ने यूएन में पाक को कर दिया अनदेखा, पाकिस्तानी P.M शर्म से पानी-2

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भारत ने एक बार फिर पाकिस्‍तान को अंतरराष्‍ट्रीय मंच पर यह अहसास दिला दिया कि बोली और गोली एक साथ हिंदुस्‍तान को बर्दाश्‍त नहीं है। संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने जैसे ही अपना भाषण शुरू किया, वैसे ही भारतीय प्रतिनिधि अपना स्‍थान छोड़कर सभागृह से चले गए। भारतीय प्रतिनिधि को इस बात का अंदाजा था कि इमरान खान फिर हिंदुस्‍तान के खिलाफ अपना कश्‍मीर वाला राग अलापेंगे। इसलिए इमरान खान ने महासभा में अपने भाषण की शुरुआत भारत के खिलाफ बोलने से ही किया, तो भारतीय प्रतिनिधि तुरंत महासभा के हॉल से वॉक आउट कर गए।

इमरान खान ने यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली में कश्‍मीर से लेकर गुजरात दंगा तक का मुद्दा उठाया। हालांकि, संयुक्‍त राष्‍ट्र में भारत के स्‍थायी प्रतिनिधि ने इमरान खान के भाषण को झूठ का पुलिंदा और आधारहीन बताया है। वैसे, इस बात का अहसास सभी को था कि इमरान इस मंच का इस्‍तेमाल वही पुराना राग सुनाकर कर करेंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें