पीडीएस हड़ताल को समाप्त करने का एसोशिएसन ने मांगा दो दिन का वक्त, नगर विधायक ने की पहल!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अभिषेक कुमार

गया । पूर्व मंत्री सह नगर विधायक डॉ० प्रेम कुमार सर्किट हाउस में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन द्वारा आठ सूत्री मांग को लेकर पांच मई से पीडीएस दुकानदारों अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. नगर विधायक ने कहा पीडीएस दुकानदारों अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले जाने से गरीब लोगों को राशन मिलने में कठिनाई हो रही है. इधर, कोरोना आपदा के समय में गरीब लोगों को ससमय मई एवं जून माह में मुफ्त अनाज उपलब्ध कराना आवश्यक है.
नगर विधायक सह याचिका समिति के सभापति डॉ प्रेम कुमार ने पहल की सर्किट हाउस में एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक कर हड़ताल समाप्त करने को लेकर वार्ता की। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह, डॉ विजय यादव एवं गया महानगर के अध्यक्ष जमुना मंडल ने वार्ता बैठक में हिस्सा लिया। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह एवं महामंत्री कृष्ण कुमार सिंह से भी हड़ताल समाप्त करने को लेकर मोबाइल से वार्ता की गई।
नगर विधायक ने सरकार के समक्ष समर्पित मांग पत्रों का भरपूर समर्थन किया। इन्होंने कहा कि आपकी मांग बिल्कुल जायज है। बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह से मोबाइल से बात करायी। साथ ही अनिश्चितकालीन हड़ताल को समाप्त करने को कहा गया। एसोशिएसन ने दो दिन का विचार के लिए समय मांगा है।

Leave a Comment

और पढ़ें