सुजीत कुमार के साथ रूपेश कुमार की रिपोर्ट।

प्रशासन बेखबर, तो क्या ऐसे लगाम लगेगा कोरोना पर!
लखीसराय की सड़को पर आए दिन मनमाना करने वाले दुकानों को सील किया जा रहा है। दूसरी और 12 किलोमीटर की दूरी पर पड़ने वाले चानन प्रखंड के मननपुर बाजारों की जिम्मेदारी तेज तर्रार अधिकारियों के पास है। इन अधिकारियों ने बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभा पांच चौकीदार को अलग अलग समय के लिए नियुक्त किया।
इनको नियुक्त कर बाजारों में अवैध रूप से खुलने वाले दुकानों की रिपोर्ट करने के लिए इन्हे ड्यूटी दिया गया। ये जवान अपनी क्षमता के अनुरूप अपनी ड्यूटी निभाते है लेकिन अधिकतर दुकानों की सटर खुलते और बंद होते दिखाई देते हैं। ये दुकानदार ग्राहकों को अंदर कर सामान की बिक्री कर वापस भेज देते है। ये किसी एक दुकानदार की बात नहीं है ऐसा काम यहां के अधिकतर दुकानदार करते है। अब सवाल उठता है कि ये चौकीदार अपनी कितनी क्षमता के अनुरूप अपनी ड्यूटी निभाते है और दुकानों पर नजर नहीं रखते।जबकि अगर कुछ दुकानदार ये प्रक्रिया अपनाते हो ये सारे दुकानदार के लिए होना चाहिए।