रिपोर्ट:अविनाश श्रीवास्तव

सासाराम। जिला मुख्यालय में रोहतास के डीएम धर्मेंद्र कुमार तथा एसपी आशीष भारती ने फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने विभिन्न मार्गो का भ्रमण किया तथा लोगों से लॉक डाउन का पालन करने की अपील की। इस दौरान बेवजह सड़क पर निकले लोगों को भी समझाया गया तथा बताया गया कि वे लोग अपने अपने घरों में रहे। डीएम तथा एसपी के संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च पर निकलने का प्रभाव देखने को मिल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि लॉकडाउन के प्रति बहुत से लोग लापरवाही बरत रहे हैं। इसी को देखते हुए आज संयुक्त रूप से अभियान चलाकर फ्लैग मार्च निकाला गया है। ताकि लोगों में विश्वास बढ़े तथा लोग बेवजह घरों से न निकले एवं लॉकडाउन के अलावा कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन किया जा सके।