अवैध बालू डंपिंग के खिलाफ प्रशासन ने चलाया छापेमारी अभियान!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट:अविनाश श्रीवास्तव

सासाराम। डेहरी थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बालू डंपिंग के खिलाफ एसडीओ सुनील कुमार तथा एएसपी संजय कुमार ने दल बल के साथ छापामारी की। डेहरी के राष्ट्रीय राजमार्ग के अगल-बगल कोल- डिपो के अलावा मनौरा तथा सुअरा इलाके में छापामारी की गई। इस दौरान अवैध रूप से बालू ढो रहे 12 ट्रक तथा दो लोडर को जप्त किया गया। डेहरी के एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि अवैध रूप से बालू का डंपिंग किया जा रहा है तथा बिना चालान के दूसरे प्रांतों में यहां से बालू का कारोबार हो रहा है। इसी को देखते हुए डेहरी थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई है।

Leave a Comment

और पढ़ें