लॉक डाउन में ज़िला प्रशासन ने शुरू किया सामुदायिक किचेन!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ग्राउंड जीरो से धर्मेंद्र पांडे

गरीब निसहाय और यात्रा में फंसे सैकड़ो लोगो तक मुफ्त पहुँचाया जा रहा भोजन!

सार्वजनिक स्थल पर भोजन भूखे लोगो का भर रहा पेट!

लॉक डाउन के बीच दरभंगा ज़िला प्रशासन ने एक सराहनीय काम सुरु करते हुए सामुदायिक किचेन की सुरुआत दरभंगा के MLSM कालेज में किया है । इस समुदायिक किचेन में रोज सैकड़ो लोगो का खाना तैयार किया जाता है फिर ज़िला प्रशासन रोटी बैंक की मदद से गरीब, निसहाय और यात्रा में फंसे भूखे लोगो तक भोजन पहुचाया जाता है । सुबह सवेरे से ही यहाँ चावल दाल के साथ सब्जी और सलाद तैयार कर उसे पैक किया जाता है फिर निजी संस्था रोटी बैंक के माध्यम से सार्वजनिक स्थल रेलवे स्टेशन , बस स्टैंड, रैन बसेरा ऐसी जगहों पर लोगो के बीच भोजन पहुचा दिया जाता है । भोजन आते ही लोग कतार में खड़े होकर अपना अपना भोजन लेकर अपनी भूख किसी तरह मिटा रहे है । बड़ी संख्या में लोग दरभंगा रेलवे स्टेशन पर भोजन करते हुए दिखाई भी दिए ।

क्या कहते हैं भोजन तैयार करने वाले मनीष!

सरकारी भोजन तैयार करने वाले मनीष कुमार ने बताया कि दरभंगा DM के निर्देश पर यहाँ सामुदायिक किचेन सुरु किया गया है जिसका उद्देश्य है कि इस लोक डाउन में कोई भी भूखा न रहे और सभी को भोजन मिले । उन्होंने बताया कि यहाँ चावल , दाल , सब्जी के साथ साथ सलाद दिया जा रहा है । पहले दिन तकरीबन 350 लोगो का भोजन तैयार किया गया लेकिन अब लोगो की बढ़ती संख्या के अनुसार आज 450 से 500 लोगो के लिए एक समय मे भोजन तैयार किया जा रहा है दो समय लोगो को भोजन दिया जाता है यानी हजार बारह सौ लोगो का भोजन अब रोज तैयार कर दिया जा रहा है।

प्रशासन के इस कदम से लोगों में दिखा विश्वास!

इसको कालखंड में दरभंगा प्रशासनिक महकमे की जमकर लोग बाग तारीफ कर रहे हैं। यात्रियों ने तहे दिल से दरभंगा प्रशासन का किया शुक्रिया तो गांव समाज में दरभंगा प्रशासन की हो रही है तारीफ!

Leave a Comment

और पढ़ें