सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाती धज्जियां, कोरोना का कोई डर नहीं, क्या कह रहे अधिकारी !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सुजीत कुमार संग रूपेश कुमार की रिपोर्ट :

कोरोना को हराने के लिए बिहार में लगे लॉक डाउन का असर लखीसराय जिले के चानन प्रखंड के मननपुर बाजार में नही दिखा। सुबह होते ही यहां की सड़कों एवं बाजारों में दैनिक सामग्रियों एवं सब्जियों की खरीदारी को लेकर काफी भीड़ उमड़ पड़ी।लोग एक दूसरे से दूरी बनाए बिना कही भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नही दिखे। ज्ञात हो की सरकारी नियमो के अनुसार सुबह सात बजे से सुबह ग्यारह बजे तक ही बाजार खुले रखने की अनुमति दी गई है, ऐसे में लोग अपनी और दूसरो की जान की परवाह किये बगैर भीड़ का एक अहम हिस्सा बनकर खरीददारी करते दिखाई दिए। यहां सवाल यह उठ रहा है कि एक तरफ जहां जिले में तमाम अधिकारी आखिर सरकार के आदेशों का पालन करने सड़को पर उतर आए है तो क्या आम जनता को अब भी समझ नही आ रहा की एक अधिकारी अपने परिवार की चिंता छोड़ लोगो की जान बचाने को सड़को पर खड़ी है। आखिर लॉक डाउन का मतलब क्या है जहाँ मिली छूट के चार घण्टे में जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रही है। दूसरी ओर थाना अध्यक्ष वैभव कुमार, अंचलाधिकारी सदानंद वर्णवाल, प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह अपने दल बल के साथ चानन प्रखंड के संग्रामपुर, भंडार, भलुई समेत अन्य जगहों पर जाकर दुकानों की जांच की। इस दौरान लोगो को हितायद दी गई और कुछ लोगो पर कार्यवाही की गई। अंचलाधिकारी ने कहा कि कोबिड के संक्रमण को तोड़ने के लिए सरकारी नियमो को मानना होगा। वैसे लोग जो अनदेखा कर रहे है उन्हे पकड़े जाने पर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें