अनिल शर्मा की रिपोर्ट:

नवादा। कोरोना का चेन तोड़ने के लिए सरकार द्वारा पूरे बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन लगा दिया गया है। हालांकि किराना, फल, दूध व सब्जी की दुकानों को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती आलाधिकारियों व पुलिस बल के साथ सड़क पर उतरे। इस दौरान वे शहर के सब्जी मंडी पहुंचे, जहां खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी थी। एसडीओ के वाहन को देखकर लोग तितर-वितर होने लगे। इस दौरान एसडीओ ने अतिक्रमण कर रहे कई सब्जी व फल की दुकानों को जप्त कर लिया। एसडीओ ने माइकिंग के माध्यम से लोगों से अपील किया कि बेवजह सड़क पर नहीं निकले, नहीं तो ऐसे लोगों से पुलिस सख्ती से पेश आएगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का पालन करें और अपने नजदीकी दुकानों से आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी करें।