प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट:

पूर्व में भी खेत की रखवाली कर रहे 3 किसानों की हो चुकी है हत्या!
बेगूसराय। खेत में रखवाली कर रहे किसान की बदमाशों ने हत्या कर शव को झोपड़ी में लटका दिया। घटना बछवारा थाना क्षेत्र के दादूपूर पंचायत के वार्ड नंबर 12 की है । बताया जाता है कि 62 वर्षीय किसान नाथो पासवान अपने जमीन पर झोपड़ी बनाकर रहता था । आज सुबह देर तक घर नहीं आने के बाद परिजन जब डेरा पर गए थे, नाथो पासवान का शव झोपड़ी में लटका हुआ था। परिजनों का आरोप है कि नाथो पासवान की हत्या कर शव को झोपड़ी में लटकाया गया है। घटना की सूचना पर बछवारा थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है । घटनास्थल के पास से पुलिस ने शराब की बोतल के ढक्कन को बरामद किया है। आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने पहले शराब पी फिर किसान की हत्या कर दी। स्थानीय लोगों की मानें तो पिछले एक दशक में 4 किसानों की हत्या खेत की रखवाली के दौरान की गई है। लेकिन आज तक किसी भी मामले में पुलिस ने किसी भी घटना का उद्भेदन नहीं किया है। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश है फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।