गोलीबारी की घटना में जख्मी दुकानदार की इलाज के दौरान मौत!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: ऋषिकेश कुमार

नालन्दा। पिछले 31 जनवरी को मानपुर थाना क्षेत्र के खाड़े विगहा गांव में हुए गोलीबारी की घटना में जख्मी मनोज चौधरी की मौत इलाज के दौरान हो गयी।घटना के सम्बंध में मृतक के छोटे भाई ने बताया कि पावापुरी से दुकान बंद कर मनोज चौधरी अपने गांव खाड़े विगहा जा रहा था। इसी दौरान सुनसान इलाके में दो मोटरसाइकिल सवार नटवर चौधरी और उसके सहयोगियों ने मिलकर मनोज चौधरी को गोली मार दिया।जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया।जिसका इलाज पटना में चल रहा था।पिछले दिनों मनोज कुमार के तबियत में सुधार होने के बाद कोरोना संक्रमण को देखते हुए घायल मनोज चौधरी को डॉक्टरों ने घर ले जाने की सलाह दी।मनोज चौधरी के घर आने के बाद अचानक तबियत खराब हो गयी और पटना ले जाने के दौरान रास्ते मे मौत हो गयी।इस घटना में नटवर चौधरी और उसके दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है।

Leave a Comment

और पढ़ें