Search
Close this search box.

NDRF द्वारा प्राकृतिक आपदा संबंधित दो दिवसीय टेबल टॉप अभ्यास कार्यक्रम का उद्घाटन!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पंकज कुमार
जहानाबाद ।

प्रभारी जिला पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त परितोष कुमार की अध्यक्षता में 09वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एन.डी.आर.एफ) द्वारा प्राकृतिक आपदा संबंधित दो दिवसीय टेबल टॉप अभ्यास कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी जिला पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अपर पुलिस अधीक्षक, सिविल सर्जन, प्रभारी पदाधिकारी जिला आपदा प्रबंधन शाखा एवं निरीक्षक राष्ट्रीय आपदा मोचन बल श्री सूरज एवं श्री विनय द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में निरीक्षक राष्ट्रीय आपदा मोचन बल श्री विनय द्वारा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की संरचना, कार्य क्षेत्र एवं यूनिट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर पर परिचर्चा किया गया। कार्यक्रम में वास्तविक आपदा से निपटने के लिए विभिन्न संस्थाओं की गतिविधियों के साथ संयोजन, समन्वय एवं संसाधनों की क्षमताओं के अनुसार कार्य करने पर भी परिचर्चा किया गया। इस अवसर पर भूकंप के विभिन्न आयामों यथा मेग्नीट्यूड, घटना स्थल, सेसमिक जोन, आपदा का प्रभाव एवं क्षति इत्यादि तथा आपदा प्रबंधन हेतु संसाधनों के उपयोग पर परिचर्चा किया गया। परिचर्चा के दौरान भूकंप के समय ड्रॉप, कवर एवं होल्ड की नीति को अपनाने का उल्लेख किया गया तथा मॉक अभ्यास एवं लेवल ऑफ ऑपरेशन पर परिचर्चा करते हुए विभिन्न विभागों के समन्वय से ट्रिगर मेकैनिज्म और कार्य योजना तैयार कर आपदा के दौरान एसेसमेंट, सर्च और रेस्क्यू की नीति को अपनाने की बात कही गई।
कार्यक्रम में अपर समाहर्ता श्रीमती सुधा गुप्ता द्वारा बताया गया कि कल दिनांक 31 दिसंबर 2022 को गौतम बुद्ध इंटर स्तरीय विद्यालय में प्राकृतिक आपदा से संबंधित मॉक अभ्यास का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न विद्यालयों के चयनित शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा 09वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एन.डी.आर.एफ) से प्रशिक्षण प्राप्त किया जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें