कोरोना मृतकों के प्रति प्रशासन गंभीर नहीं, 24 घंटे पड़ा रहा शव!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: ऋषिकेश कुमार

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने श्मशान घाट ले जाकर किया दाह संस्कार!

नालंदा। दिल को झकझोर देने वाली तस्वीर परवलपुर प्रखंड से आ रही है। कोरोना से मौत के बाद 24 घंटे तक पड़ा रहा शव, प्लास्टिक लपेटकर लोगों ने दिया कंधा। गौरतलब है कि जहां 60 वर्षीय नरेश राउत की कोरोना से मौत के बाद शव को उठाने के लिए भी पीपी किट नहीं मिलने के बाद लोगों ने अपने शरीर को पॉलिथीन के सहारे ढककर शव का अंतिम संस्कार किया। ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय विधायक से भी मदद मांगी, लेकिन उनसे भी कोई मदद नहीं मिली।जिले के मंत्री से बात करने की भी कोशिश की गई, लेकिन मंत्री जी के फोन से भी यही जवाब आया कि मंत्री जी क्वारंटाइन है। उसके बाद सिविल सर्जन को भी फोन लगाया गया, जहां सिविल सर्जन का फोन बंद बताया गया। घटना गुरुवार की दोपहर की है, जहां एक कोविड की मरीज की मौत हो जाती है। जिसके बाद गुरुवार की दोपहर को ही आधा दर्जन सामाजिक कार्यकर्ता जुटे और खुद को सैनिटाइज कर और चेहरे पर मास्क लगा कर गांव के श्मशान घाट में शव का दाह संस्कार किया। इन लोगों ने दाह संस्कार के दौरान बाजार से प्लास्टिक खरीद कर पूरे शरीर को ढककर किया। वाकई कोरोना से मौत ही नहीं सिस्टम की संवेदनहीनता भी परेशान करने वाली है।

Leave a Comment

और पढ़ें