प्रशान्त कुमार

बेगूसराय में यात्रियों से भरी टेंपो को चालक ने एनएच पर खड़ी ट्रक में अनियंत्रित होकर जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे टेंपो सवार 3 लोगों की जहां मौत हो गई वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के निकट एन एच 31 की है । मृतकों की पहचान देवेंद्र महतो ,उषा देवी एवं विभा देवी के रूप में की गई है । सभी मृतक साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के ही चौकी गांव के रहने वाले हैं । बताया जा रहा है कि चौकी गांव से टैम्पू सवार सभी लोग खगड़िया जिले के कताने स्थान मंदिर पूजा करने गये थे, पूजा के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे लौटने के दौरान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर ढाला के समीप एनएच 31 किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से ठोकर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैंपू पर बैठे 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने जीवित बचे लोगों को बाहर निकाल साहेबपुर कमाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया। घटना की सूचना पर साहेबपुर कमाल थाना की पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और घायलों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया है ।




