रिपोर्ट अनमोल कुमार

पटना के कंकरबाग थाना अंतर्गत एक 25 वर्षीय जमीन कारोबारी युवक सोनू उर्फ गौरव को अपराधियों ने गोली मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। पुलिस ने घायल को अपराधिक चरित्र क्या बताया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कंकरबाग के इंदिरा नगर में पूर्व से घात लगाए हुए अपराधियों ने सोनू उर्फ गौरव को गोली मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया। घायल युवक को 3 गोलियां लगी है, एक कंधे पर और दो जांघ पर ।अपराधी बाईक सवार थे और गोली मारकर फरार हो गए । थाना प्रभारी के अनुसार घायल युवक स्वयं को सिपारा निवासी बताता है उनके अनुसार पटना सिटी के अंडरवर्ल्ड के साथ इसका संबंध है और हत्यारोपी भी है।