निबंधन कार्यालय में नहीं हो रहा कोरोना गाइडलाइन का पालन!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: अरविंद कुमार!

पूर्व में यहां के एक कर्मी हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव!

मोतिहारी । पूरा देश कोरोना महामारी के चपेट में है तो दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए प्रशासन दिन रात एक करके कोरोना प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू कराने में जुटी है। वही मोतिहारी निबंधन कार्यालय में कोरोना प्रोटोकॉल का बिल्कुल पालन नही हो रहा है। प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखने और मास्क लगाने की अपील की जा रही है। जगह- जगह सेनेटाइजर के छिड़काव के साथ रात्रि कर्फ्यू लगाया गया है।
लोगों से मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना वसूल किया जा रहा है
वही जिला निबंधन कार्यालय के परिसर में सुबह से ही लोगों का जमावड़ा लगा रहता है।
प्रशासन द्वारा जारी सभी आदेशों को ताक पर रखकर ना ही समाजिक दूरी का ख्याल और ना ही मास्क का चेकिंग किए बिना ही कार्यालय में सैकड़ों लोगों का जमावड़ा बना रहता है।
ऐसे में निबंधन कार्यालय में संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ ही रहा है !
कुछ ही दिनों पहले निबंधन कार्यालय के कर्मचारी को करोना संक्रमित होने पर क्वारंटाइन किया गया ।
इसके बाद भी विभाग के कर्मचारियों को करोना महामारी का डर नजर नहीं आ रहा और कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं ।
अधिकारी से पूछे जाने पर टालमटोल करते नजर आए । जिला अवर निबंधन पदाधिकारी विनय कुमार प्रसाद से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जिला निबंधन कार्यालय में जगह की काफी कमी है, जिसके कारण सामाजिक दूरी तो हो ही नहीं सकती ।
75 लोगों का रोज रजिस्ट्री होना है, जिसके वजह से लोगों का जमावड़ा लगा रहता है ।

Leave a Comment

और पढ़ें