रिपोर्ट: अरविंद कुमार

मोतिहारी। कोविड19 के महामारी में सभी लोग ऑक्सीजन को लेकर त्राहिमाम कर रहे हैं। ऐसे में भारत- नेपाल सीमा के रक्सौल में विगत साल से ही आक्सीजन बैंक की स्थापना एक सामाजिक संगठन ने किया है ।
पिछले साल जहा इस संगठन के पास 10 ऑक्सीजन सिलेंडर थे वही इस बार 24 सिलेंडर यहां उपलब्ध है ।
संगठन का उद्देश्य यह है कि कोविड 19 से संक्रमित लोग अपने घर मे ही रह कर ऑक्सीजन के सहायता से बच सके या आवश्यकता होने पर घर से हॉस्पिटल बड़े आसानी से ऑक्सीजन के सहारे पहुंच सके। बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी समेलन जो कि एक सामाजिक संगठन है,इनके द्वारा यह सेवा निःशुल्क दी जा रही है।