अश्विनी श्रीवास्तव की रिपोर्ट

बांका जिला के रजौन थाना क्षेत्र के कठरंग गांव का रहने वाला था मृतक।
(बांका) : भागलपुर-मंदारहिल रेलखंड स्थित रजौन थाना क्षेत्र के संझा व बेला स्टेशन के बीच मंगलवार की सुबह करीब 15 वर्षीय एक बालक की मौत ट्रेन से कटकर हो गई। इधर रजौन पुलिस को जब इसकी खबर मिली तो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन इसके पूर्व ही मृतक के परिजनों ने शव को वहां से हटा लिया था। पुलिस ने भी घटना की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह भागलपुर-दुमका पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से उसका सिर धड़ से अलग हो गया। मृतक रजौन थाना क्षेत्र के कठरंग गांव निवासी बट्टो शर्मा का करीब 15 वर्षीय पुत्र कैलू शर्मा बताया जा रहा है। ग्रामीणों सहित पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक मंदबुद्धि का था। कहा जा रहा है कि एक बार करंट की चपेट में आने के बाद से ही वह मानसिक रूप से भी कमजोर हो गया था और शारीरिक परेशानियों से भी जूझ रहा था। उस लड़के ने आत्महत्या की है या फिर गलती से ट्रेन की चपेट में आ गया अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है।