अगलगी की घटना के बीच 6 गैस सिलेंडर फटने से गांव हुआ तहस-नहस!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: अरविंद कुमार

कोरोना काल के बीच कई गरीब परिवारों के जोड़ों की रुकी शादी!

मोतिहारी ।पूर्वी चम्पारण के कल्याणपुर प्रखंड के बरहरवा महानंद पंचायत के बाकरपुर गाव में आग के लपेटे ने लगभग 15 घरों को अपनी चपेट में ले लिया घर में रखा गैस सिलेंडर फटने से गांव में अफरा-तफरी का माहौल रहा।
ग्रामीण के सहयोग एवं अग्निशामक की गाड़ी आग बुझाने मे लगी रही। आग ने बहुत बेकाबू रूप ले लिया था। अगलगी की घटना में छह गैस सिलेंडर फटे हैं जिससे आग ने भयानक रूप ले लिया है। जब गैस सिलेंडर फटा तब लगा कि बहुत बड़ा कोई बम विस्फोट हुआ

एक तरफ कोरोना की कहर आम जनता को परेशान कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ आग का तांडव रुकने का नाम नहीं ले रहा है जहां अगलगी की घटना हुई है वहा हजारों का हुजूम खड़ा रहा सभी लोग आग बुझाने में लगे हैं लेकिन आग भयानक रूप ले लिया था

आग ने तो गांव को इस कदर तहस नहस कर दिया कि कई जोरो की शादी इसी सप्ताह था। मार्केटिंग करके बाराती एवम बारात के लिए समान रखे थे तो वह सारा सामान पैसा बिछावन गहना कपड़ा जलकर राख हो गया है

वही अंचला अधिकारी अश्वनी कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर आपदा प्रबंधन के तहत कर जल्द मुआवजा देने की बात कह आश्वासन दिए।

Leave a Comment

और पढ़ें