अरविंद कुमार

सरिया, खंती, मोबाइल और दो मोटरसाइकिल भी जप्त!
उतरी बरियारिया पंचायत में अपराध करने के नीयत से आए थे अपराधी!
पुर्वी चम्पारण के संग्रामपुर पुलिस व ग्रामीणों ने अपराध की योजना बनाते उतरी बरियरिया पंचायत के बरियरिया मस्जिद के समीप से लोडेड देशी कांटा के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार किया । थानाध्यक्ष डॉ0 राजीव नयन प्रसाद ने बताया कि गश्ती के दौरान उक्त जगह पर रात्री में बाइक लगा छह व्यक्ति खड़े थे ।पुलिस गाड़ी देख चार भागने में सफल रहे जबकि ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने खदेड़कर दो आपराधी को एक लोडेड देशी काटा ,एक छुड़ा व मारपीट करने के उद्देश्य से एक सरिया का बड़ा खंती व छोटा सैमसंग कम्पनी का मोबाइल बरामद किया।वही हीरो कम्पनी की दो बाइक जप्त की गई ।थानाध्यक्ष श्री प्रसाद ने बताया कि पकड़े गए अपराधी में सदाम हुसैन गांव रमडीहा थाना चकिया व दूसरा मुकेश महतो गांव सिंघिया थाना बंजरिया के बताया जाता है। अरेराज डीएसपी ज्योती प्रकाश ने बताया कि दोनों का अपराधी का इतिहास रहा है। पूछ ताछ के दौरान दोनो ने भागे अपने साथी के नामों का खुलासा किया जिसमें काशिद व मुजम्मिल रामडीहा थाना चकिया ,गुड्डू कुमार गांव सिंघीया व कुमेश कुमार गांव हरकोना थाना मुफसिल के बताए गये है। दोनो को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जारहा है व अन्य अपराधियो के पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है। वही ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत में एक दिन भी ग्रामीण पुलिस यानी चकुदार कि रात्रि गस्ती नही होने के कारण ही अपराधियों का मनोबल बढ़ा है और अपराध में बढोतरी हुआ है।