नवादा से अनिल शर्मा

नवादा : नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र अन्तर्गत टकुआटांड़ पंचायत स्थित पुरानी बस स्टैंड के समीप एक विक्षिप्त युवक बिजली के खंभे पर चढ़कर हाईवोल्टेज ड्रामा किया । जिसके कारण रविवार की दोपहर टाउन फीटर की बिजली घंटों बिजली बाधित रही।रविवार की दोपहर नवादा जिले के सैदापुर के गोवासा टोला निवासी बेनी प्रसाद के पुत्र वकील कुमार मानसिक रूप से विक्षिप्त था। उसे परिजन रजौली के एनएच 31 सड़क के कलाली मोड़ से खादी भंडार जाने वाली गली में रांची से आने वाले डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद के यहां इलाज को लेकर पहुंचे थे। लेकिन इसी बीच परिजनों के चंगुल से निकलकर विक्षिप्त युवक बिजली के खंभे पर चढ़ गया और वह वहां से उतरना नहीं चाह रहा था।जिसके बाद आसपास के दर्जनों लोग उपस्थित होकर युवक को नीचे उतरने के लिए कहा लेकिन वह नीचे नहीं आ रहा था।जिसके बाद लोगों ने बिजली विभाग को इसकी सूचना दी।सूचना के उपरांत बिजली कर्मियों के द्वारा बिजली को काट दिया गया एवं विक्षिप्त युवक को बिजली के खंभे से नीचे उतारने का प्रयास किया जाने लगा।लेकिन वह उतरने को तैयार नहीं था।जिसके बाद बिजली विभाग के कनींय अभियंता भगीरथ प्रसाद झा के निर्देश पर रजौली थाने को इसकी सूचना दी गई।तत्पश्चात थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी के निर्देश पर थाने के एएसआई गिरधारी सहनी स्थल पर पहुंचे और विक्षिप्त युवक को बिजली के खंभे से उतरने के लिए कहा।लेकिन विक्षिप्त युवक खंभे से नहीं उतर रहा था।हालांकि काफी मशक्कत एवं आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से बिजली के खंभे पर चढ़कर बिजली मिस्त्री भूषण सिंह एवं छोटू यादव के द्वारा उतारा गया।विक्षिप्त युवक के पिता ने बताया कि युवक की मानसिक स्थिति सही नहीं थी।जिसके कारण प्रत्येक शनिवार को रांची से आने वाले डॉक्टर के यहां इलाज कराने के लिए आते हैं।लेकिन इसबार वह हमारे हाथ से निकलकर बिजली के खंभे पर चढ़ गया।भगवान का शुक्र है कि बिजली के खंभे में प्रवाहित करंट के संपर्क में आने से पहले बिजली कर्मियों के द्वारा बिजली काट दी गई।जिसके कारण वह सही सलामत रह गया अन्यथा किसी अनहोनी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था।