एक लाख का इनामी दस्यु सरगना फुलेनी सहनी देसी लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: अरविंद कुमार

वर्ष 1984 से लेकर 2000 तक दर्जनों लूट, फिरौती के लिए अपहरण, रंगदारी व हत्या के मामले है दर्ज !

मोतिहारी। पूरे चंपारण सहित गोपालगंज जिले का आतंक रहा दस्यु सरगना बीरबल चौधरी उर्फ फुलेनी चौधरी उर्फ फुलेनी मल्लाह को पुलिस की स्पेशल टीम ने सुगौली थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पश्चिम चंपारण के योगापट्टी थाना क्षेत्र के ठाकराहा भरपटिया गांव निवासी बीरबल चौधरी का आतंक पूर्वी – पश्चिमी चंपारण , बगहा के अलावा गोपालगंज जिले के दियारा क्षेत्रों में 80 और 90 के दशक में कायम रहा। एसपी नवीन चन्द्र झा ने बताया कि उसके विरुद्ध योगापट्टी , बगहा , रामनगर आदि थाना क्षेत्रों में वर्ष 1984 से लेकर 2000 तक दर्जनों लूट , फिरौती के लिए अपहरण , रंगदारी व हत्या के मामले दर्ज हैं। उसके पास से एक देशी लोडेड कट्टा बरामद किया गया है। पूर्व में उसके सहयोगी परीक्षण यादव , रुदल खलीफा , राम नारायण यादव, सुरेश गोंड़ आदि पुलिस मुठभेड़ में मारे गए। जिसके बाद से बीरबल छिपकर रहता था और अपराध करता था। इस दौरान उसके सुगौली थाना क्षेत्र में पहुचने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली। जहां रेड कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। छापेमारी टीम का नेतृत्व सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता कर रहे थे। वहीं पुलिस टीम में सुगौली थानाध्यक्ष विवेक जायसवाल , टेक्निकल सेल के सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार, सिपाही चिरंजीवी, नित्यानंद दुबे व मुन्ना कुमार आदि शामिल थे।                

Leave a Comment

और पढ़ें