अनिल शर्मा की रिपोर्ट:

अवैध खनन पर लगेगी रोक बंदोबस्ती कर खनन कार्य किया जाएगा संचालित : मंत्री
नवादा : रजौली प्रखण्ड के सवैयाटांड़ पंचायत स्थित शारदा माइंस का दौरा बृहस्पतिवार को बिहार सरकार के खनन एवं भूतत्व विभाग के मंत्री जनक राम ने किया । खनन एवं भूतत्व मंत्री जनक राम का रजौली आगमन के क्रम में रजौली बाईपास में मंडल अध्यक्ष भाजपा गौरव शांडिल्य गगन के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ फूल माला के साथ स्वागत किया गया। इस मौके पर मंत्री के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना,मेसकौर मंडल अध्यक्ष सुनील मिस्री,सिरदला मंडल अध्यक्ष सहदेव वर्मा, सत्येन्द्र कुमार सत्येन्द्र,विनय सिंह,सैकड़ों गणमान्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। स्वागत के उपरांत मंत्री का काफिला शारदा माइंस को निकली। शारदा माइंस पहुंचने पर अवैध खनन को देखकर मंत्री जी आग बबूला हो गए। उन्होंने इस सम्बंध में वन विभाग के पदाधिकारियों को कड़ी डाँट-फटकार लगाई।
जिला सहायक खनन पदाधिकारी विजय प्रसाद सिंह ने बताया कि शारदा माइंस पर माफियाओं द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है।साथ ही कहा कि यह वन सेंच्युरी है जो हमारे अधिकार क्षेत्र से बाहर है। एसीएफ नवादा शशिभूषण प्रसाद ने बताया कि शारदा माइंस की बंदोबस्ती 2016 तक थी। परंतु उसके बाद बंदोबस्ती रिनुअल नहीं हुई जिसके कारण अभ्रक माफियाओं द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है।जिसको लेकर सैकड़ों बार अभियान एसपी के साथ संयुक्त कार्यवाई की गई है।जिसमें सैकडों लोग प्राथमिक अभियुक्त हैं।एसीएफ ने बताया कि जब तक सपही में पुलिस पिकेट नहीं बन जाता तब तक अभ्रक माफियाओं को रोक पाना नामुमकिन है। क्योंकि नवादा से छापेमारी करने जब हम आते हैं तो सभी माफियाओं को अपने जासूसों द्वारा हमारे आने की भनक लग जाती है और सभी अपने वाहनों को माइंस से हटा देते हैं।
सवैयाटांड़ पंचायत मुखिया प्रदीप सामने खनन मंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत निवासी रमेश यादव बहुत बड़ा खनन माफिया के साथ साथ दबंग प्रवृत्ति का है जिसकी सांठगांठ थानेदार एवं वन विभाग के उच्च पदाधिकारियों के साथ है। प्रशासन के साथ सांठगांठ कर गांव के लोगों द्वारा अवैध मायका को लेकर आवाज उठाने पर झूठ है केश में फसाया जाता है विश्व का भुक्तभोगी मैं खुद हूं ।रमेश यादव द्वारा हजारों माइंस पर खनन का काम किया जा रहा है।
मंत्री के सामने ग्रामीणों ने वनपाल वीरेंद्र पाठक के ऊपर आरोप लगाया कि अवैध खनन को लेकर सूचना देने के उपरांत वनपाल द्वारा ग्रामीणों पर ही वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दी जाती है।साथ ही बताया कि 2002 में माइंस की बन्दोबस्ती समाप्त होते ही खनन माफियाओं की सक्रियता काफी बढ़ गई है।
खनन एवं भूतत्व विभाग मंत्री जनक राम ने बताया कि नवादा जिले के रजौली प्रखंड के सवैयाटांड़ पंचायत अवस्थित शारदा माइंस मैं बहुत पहले सरकारी बंदोबस्ती द्वारा खनन कार्य किया जाता था। लोगों में यह अवधारणा बनी हुई है के शारदा माइंस के अलावे बिहार के अनेकों जगहों में अवैध खनन का कार्य माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से किया जा रहा है। सहायक खनन पदाधिकारी एवं वन पदाधिकारी के साथ शारदा माइंस पर निरीक्षण करने के बाद यह ज्ञात हुआ कि यहां माफियाओं द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है।जिससे मंत्री जी भड़क गए एवं सम्बंधित सभी पदाधिकारियों को डांट फटकार सुनाई।मंत्री ने बताया कि जिला प्रतिनिधि व पंचायत प्रति निधि के माध्यम से यह पता चला है कि शारदा माइंस के अलावे जितने भी माइंस है उसकी बंदोबस्ती कर खनन कार्य किया जाए तो सरकार को हो रहे आर्थिक नुकसान की भरपाई की जाएगी। संबंधित सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर बंदोबस्ती की रणनीति बनाया जाएगा।अवैध खनन को लेकर उच्च स्तरीय बैठक कर पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स वन विभाग को उपलब्ध कराने की बात कही।अवैध रूप से हो रहे खनन पूर्णतः बन्द हो जाने की बात कही।अवैध खनन करने वाले लोगों के साथ प्रसाशन सख़्ती से पेश आएगी।सरकार द्वारा जो मुझे दायित्व सौंपा गया है उसका परिवहन मैं कुशलता पूर्वक करूंगा।साथ ही वन पदाधिकारियों के साथ जहां लाचारी होगी वहां हम उनलोगों के साथ खड़े रहेंगे एवं पर्याप्त मात्रा में स्थानीय पुलिस बल उपलब्ध कराया जाएगा ताकि अवैध खनन रोका जा सके।ग्रामीणों से भी अपील किया कि वे पदाधिकारियों का सहयोग करें जिससे सरकार को हो रहे राजस्व घाटे को रोका जा सके।साथ ही खनन मंत्री ने वन विभाग के पदाधिकारियों को डांट फटकार लगाते हुए मजदूरों को पकड़कर उनके ऊपर केस कर देने से अपना कोरम पूरा ना करने की बात कही है।बल्कि वृहद पैमाने पर खनन कार्य कर रहे खनन माफियाओं पर कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही है। मौके पर जिला अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना,पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह,जिला प्रवक्ता भोला सिंह,अनिल मेहता सैकड़ों स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित थे।