DMCH में महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत, परिजनों का हंगामा!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: धर्मेंद्र पांडेय

दरभंगा। जिले के बहादुरपुर थाना अंतर्गत अब्दुल्लापुर गांव में 29 तारीख होली के दिन माला देवी के बेटे विकास यादव को धक्का लग गया था, जिसके बाद राम प्रसाद यादव से विवाद इतना बढ़ा की नौबत मारपीट तक पहुच गयी। दोनों पक्षो के द्वार जमकर मारपीट हुई । जिसमे महिला का हाथ टूट गया। हाथ का ऑपरेशन होना था। ठीक ऑपरेशन से पहले महिला की तबियत खराब हुई और डॉटर कुछ कर पाते महिला की मौत हो गई।
महिला की मौत की खबर सुनते ही परिजन आक्रोशित हो गये और शव को कब्जे में लेकर हंगामा शुरू कर दिया।पुलिस के कार्यशैली से लोग नराज है कि आठ दिन बीत जाने के वावजूद अभी तक आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किया गया है। सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगो ने जमकर हंगामा किया।
हंगामे के बाद मौके पर दल बल के साथ SDPO अनोज पहुंचे और परिजनों को समझाया बुझाया और मामला शांत करवाया। SDPO ने कहा कि आठ नामजद अभियुक्त है, जिसमे से एक आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है और की भी जल्द गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वही महिला शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें