ताजपुर के चतुर्दिक विकास के लिए मतदाता हमें विजयी बनाएं- बंदना कुमारी!

SHARE:

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर

ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार बंदना कुमारी को भारी मतों से विजयी बनाने का अपील नगर परिषद क्षेत्र के भेरोखरा में मतदाताओं से करते हुए कहा कि यह जीत हमारी नहीं ताजपुर की होगी. हमारी टीम पीड़ित- परेशान जनता की सेवा में अनवरत लगी रहेगी!
उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद यहाँ के जनप्रतिनिधि जनता के बीच रहना, उनकी समस्या सुनना, समाधान कराना मुनासिब नहीं समझते. जनता की कार्यों को कराने के बजाय वे अपना निजी विकास में अनैतिक तरीके से लगे रहते है. यही कारण है कि ताजपुर समस्याओं के मकड़जाल में फंसा पड़ा है!
महिला नेत्री ने कहा कि हमारी टीम को समस्या, उसका समाधान, आवेदन लिखने, अधिकारी से वार्ता करने, संघर्ष के तरीके अख्तियार करने की जानकारी है. जनता हमें जीताकर अध्यक्ष पद पर विराजमान करें!
मौके पर मो० मुन्ना, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, भुखलू साह, मो० एजाज, बासुदेव राय, संजीव राय आदि मौजूद थे!

Join us on:

Leave a Comment