प्रशान्त कुमार

बेगूसराय मंडल कारा के कैदी एंबुलेंस के ड्राइवर धर्मेंद्र रजक की मौत संदेहास्पद अवस्था में हो गई है। मौत की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है ।घटना नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक की है। बताया जा रहा है कि कैदी एंबुलेंस का चालक धर्मेंद्र रजक सोमवार को एक कैदी को लेकर इलाज के लिए पटना गया था और वह वापस लौट कर नहीं आया । बीती रात नगर थाना में पदस्थापित टाइगर मोबाइल के जवानों ने धर्मेंद्र रजक को घायल अवस्था में क़ैदी एंबुलेंस में ही देखा फिर उसको इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया एवं परिजनों को इसकी सूचना दी । लेकिन इलाज के क्रम में ही धर्मेंद्र रजक की मौत हो गई । फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आगे की छानबीन में जुट गई है । एंबुलेंस ड्राइवर धर्मेंद्र रजत की मौत सड़क हादसे में हुई या हत्या है यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा लेकिन सूत्रों को मानें तो धर्मेंद्र रजक पिछले माह सेकंड हैंड स्कॉर्पियो खरीदा था खरीदी गई स्कॉर्पियो पिछले माही अज्ञात चोरों ने धर्मेंद्र राजद के घर के पास से चोरों ने चुरा लिया था स्कॉर्पियो चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई थी उस फुटेज को नगर थाना, एसपी, और मंडल कारा अधीक्षक को धर्मेंद्र रजक ने उपलब्ध कराया और इस चोरी की लिखित आवेदन नगर थाने में भी दी गई थी कहीं ना कहीं हत्या के पीछे स्कॉर्पियो चोरों की साजिश हो सकती है। परिजनों का आरोप है कि किसी कैदी के द्वारा किया किसी अन्य वजह से धर्मेंद्र रजक की साजिशन हत्या करवाई गई है। क्योंकि कैदी एंबुलेंस में एसिड की बोतल एवं एक प्लास्टिक की रस्सी भी बरामद हुई है ।