मानदेय नहीं मिलने के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं जलसहिया!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: विलियम जैकब

गिरिडीह : लगातार 18 माह से प्रति माह 100 रुपया मिलने वाला मानदेय नही मिलने पर पूर्व बिद्यायक राजकुमार यादव से तिसरी प्रखण्ड की जलसहिया ने मिलकर अपना दुखड़ा सुनाया। कहा कि सरकार द्वारा दिये गए कार्य को शत प्रतिशत पूर्ण करने के पश्चात भी उन्हें 18 माह से मानदेय नहीं मिला है। जिसके कारण उन लोगों के पास भूखों मरने की स्थिति उतपन्न हो गई है। किसी के घर मे कोई बीमार है जिसका इलाज नहीं करवा पा रहे हैं। जल सहिया की बातों को सुनने के पश्चात श्री यादव ने बीडीओ से कहा सहिया बहनों की जो भी मानदेय सम्बन्धी समस्या है उसे जल्द से जल्द सुलझावें अन्यथा डीसी से वार्ता की जायेगी।
बीडीओ सुनील प्रकाश ने कहा फण्ड की समस्या के कारण जलसहिया का मानदेय भुगतान नहीं हुआ है। फण्ड आते ही भुगतान कर दिया जाएगा।
मौके पर बिद्या कुमारी , पिंकी कुमारी , सविता देवी ,गीता देवी , नीतू कुमारी ,रंजू देवी , रीता देवी समेत कई जलसहिया शामिल थे।

Leave a Comment

और पढ़ें