भारी मात्रा में शराब जब्त, एक महिला कारोबारी गिरफ्तार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: समीर कुमार झा

शिवहर। नगर थाना पुलिस ने शिवहर प्रखंड क्षेत्र के कोठिया गांव में छापेमारी करने के दौरान भारी मात्रा में शराब के साथ एक महिला शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है. शिवहर थाना अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि शिवहर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय भारती के निर्देश के बाद शिवहर प्रखंड के कोठिया गांव में शैल देवी के पति शंभू राय के घर पर नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार भारी संख्या में पुलिस बल के साथ छापेमारी किया गया. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में शराब के साथ महिला कारोबारी शैल देवी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. थाना अध्यक्ष ने बताया छापेमारी करने के दौरान महिला कारोबारी शैल देवी के घर बोरा में भरकर शराब रखा गया था. उन्होंने बताया कि बरबाद शराब में मेकड्वेल 375एमएल के 25 बोतल, नाइट ब्लू 750एमएल के चार बोतल, ओकिसर्स रॉयल ब्लू 750एमएल के 5 बोतल व 375एमएल के 73 बोतल, इंपीरियल ब्लू 375एमएल के 27 बोतल व बिस्कि सोफिया 300एमएल के 254 बोतल बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि कुल 130 लीटर शराब बरामद किया गया है. गिरफ्तार महिला कारोबारी पर मध्य निषेध के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. थाना अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि इससे पूर्व में छापेमारी के दौरान दो युवक साहेब कुमार व ललन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.

Leave a Comment

और पढ़ें