पंकज ठाकुर की रिपोर्ट !

बांका। जिले में कोई भी मुख्य पर्व हो उसमें हथियार लहराना आम बात हो गई है। लाख सख्ती के बाद भी जिले के किसी न किसी हिस्से में मनचलों द्वारा हथियार लहरा ही दिया जाता है। ताजा मामला बेलहर थाना क्षेत्र का है। जहां
आमगड़वा गांव में दो युवक देसी कट्टा लहराते दिख रहा है और एक महिला समझाती नजर आ रही है। गांव के ही किसी लड़के ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है।हालांकि सूचना पुलिस तक पहुंच गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
दो युवक का हथियार लहराते वीडियो हुआ है वायरल
दरअसल, होली के अवसर पर बेलहर थाना क्षेत्र के डुमरिया पंचायत अंतर्गत आमगड़वा गांव में सागर यादव एवं उसका भतीजा ग्रामीणों के बीच दहशत फैलाने के लिए तमंचे लहराते हुए हवाई फायरिंग की। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ। सागर यादव और उसका भतीजा आपराधिक छवि का व्यक्ति है। जो पूर्व में भी अंचल कार्यालय में अंचल कर्मी के साथ मारपीट कर सरकारी कागजात को फाड़ दिया था। जिस पर प्राथमिकी भी हुई थी और जेल भी गया था। जेल से बाहर निकलते ही फिर से आपराधिक घटना को अंजाम देने में सक्रिय हो गया है।
वायरल वीडियो का कराया जा रहा है सत्यापन
बेलहर थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि होली के दौरान वीडियो हथियार के साथ वीडियो वायरल होने की सूचना मिली थी। वीडियो मंगाया गया है। सत्यापन के लिए जांच की जा रही है। इसको लेकर आमगड़वा गांव जाकर ग्रामीणों से भी पूछताछ की गई है। फिलहाल दोनों युवक गांव से फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।