अगलगी की घटना में चार घर जलकर हुआ राख, लाखों रुपए का हुआ है नुकसान !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अश्वनी कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट !

बांका। जिले के रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत उपरामा गांव में आग लगने की वजह से चार घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस घटना में लाखों रुपए की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है।

चार घर जलकर हुआ राख
दरअसल, घटना सोमवार की देर रात की बताई जा रही है। सभी परिवार के सदस्य सोए हुए थे।अचानक आग की लपटें उठने लगी। जब तक कुछ समझ पाते तब तक देर हो चुकी थी। अगलगी की इस घटना में रघुनंदन पासवान, मंटू पासवान, चक्रवर्ती पासवान और प्रकाश राम का घर जलकर राख हो गया। हालांकि, ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन आग की तेज लपटों के सामने इनकी एक भी न चली। इसके बाद ग्रामीणों ने दमकल के लिए अमरपुर थाना को सूचना दी। मौके पर दमकल कर्मी पहुंचकर आग पर काबू पाया।

आग से लाखों की क्षति
घटना में लाखों रुपए के सामान की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है। घर में एक भी सामान नहीं बचा है। घर के अंदर काफी सामान था। आग लगने से आसपास माहौल काफी भयावह हो गया। लोगों को अपने घर में आग लगने का डर सता रहा था। अगलगी की इस घटना में चारों पीड़ित परिवार का अनाज, कपड़ा, नगद सहित अन्य चीजें जल गई है। पीड़ित परिवार ने मुआवजा देने का आग्रह स्थानीय प्रशासन से की है।

Leave a Comment

और पढ़ें