10 लाख नौकरी दें तो मान लेंगे ऊपर भगवान नीचे नितीश कुमार हैँ- PK.

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट -अनमोल कुमार :-

...तो मान लेंगे ऊपर भगवान और नीचे नीतीश कुमार हैं : प्रशांत

दस लाख नौकरी दे देते है तो जदयू का झंडा लेकर हम घूमने लगेंगे
12 महीना बाद पूछेंगे कि किसे ABC का ज्ञान है और किसको XYZ का

भागलपुर : चुनावी रणनीतिकार से नेता बनने की प्रक्रिया में जन सुराज यात्रा लेकर पूरे बिहार में घूम रहे प्रशांत किशोर ने कहा है कि यदि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महागठबंधन सरकार एक साल में दस लाख नौकरी दे देती है तो वो नीतीश कुमार को अपना नेता मान लेंगे और उनकी पार्टी जदयू का झंडा लेकर घूमने लगेंगे। उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार 10 लाख नौकरी दे देते हैं तो वो 2015 की तरह फिर उनके लिए काम करने लगेंगे, उनको सर्वज्ञानी मान लेंगे और मान लेंगे कि ऊपर भगवान हैं और नीचे नीतीश कुमार हैं। मीडिया से बात करते हुए प्रशांत किशोर नीतीश कुमार की उस टिप्पणी का जवाब दे रहे थे जिसमें नीतीश ने कहा था कि प्रशांत किशोर को एबीसी तक नहीं पता है कि बिहार में क्या-क्या काम हुआ है। नीतीश ने प्रशांत की मंशा पर सवाल उठाते हुए यह भी कहा था कि क्या पता बीजेपी को फायदा पहुंचाना चाहते हों। इस पर प्रशांत ने कहा- ठीक है भाई हमें एबीसी का ज्ञान नहीं है, आपको तो ए से लेकर जेड तक का ज्ञान है। आप ही बता दीजिए कि क्या-क्या काम हुआ है? प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि अगर नीतीश कुमार एक साल में 10 लाख लोगों को नौकरी देकर दिखा देते हैं तो वो उनको नेता मानकर उनकी पार्टी का झंडा लेकर घूमने लगेंगे। एक साल का एक महीना भी निकल चुका है और 11 महीना बचा है। 12 महीना होने दीजिए जिसके बाद वो पूछेंगे कि किसको ABC का ज्ञान है और किसको XYZ का।

Leave a Comment

और पढ़ें