Search
Close this search box.

मंत्री ने पंचायत सरकार भवन का किया उद्घाटन!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: ऋषिकेश कुमार

नालंदा । बिहार सरकार में पहली बार मंत्रिमंडल में जगह मिलने पर मंत्री जयंत राज वेन प्रखंड के अरावां पंचायत पहुंचे। इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, हिलसा विधायक प्रेम मुखिया और विधान पार्षद रीना यादव,नीरज कुमार, पंचायत की मुखिया श्यामा देवी भी मौजूद थी। कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्रवण कुमार और जयंत राज ने एक करोड़ 14 लाख की लागत से बने पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया। सभा को संबोधित करते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि हमने ना कोई जात पात देखा ना कोई धर्म देखा। हम लोग एक तरफ से बिहार के लोगों का सेवा करने का काम किया। बावजूद बिहार की जनता ने विधानसभा चुनाव में हमारे साथ भेदभाव करने का काम किया। जिसके कारण हम 43 सीट पर सिमट गए। अगर हमारे साथ बिहार की जनता भेदभाव करती है तो करें लेकिन हम लोग कभी भी बिहार की जनता के साथ भेदभाव नहीं करेंगे। सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर लोगों का विकास करने का काम करेंगे। वही मंत्री जयंत राज ने कहा कि नालंदा के जो भी जर्जर सड़कें बची हुई है उसे जल्द से जल्द पूरा करने का काम किया जाएगा। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मेरे मंत्री रहते हुए जितने भी सड़कें बनेगी वह सड़क गुणवत्ता पूर्ण बनेगी। इसका हम लोग कड़ाई से पालन करने का काम करेंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें