अवैध आरा मिल में डीएफओ के नेतृत्व में मारा छापा, भारी मात्रा में लकड़ी जप्त!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: विलियम जेकब

गिरिडीह। बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बिजलीबथान गांव समीप चल रहे अवैध रूप से आरा मिल में गिरिडीह पूर्वी वन प्रमंडल डीएफओ गिरिडीह परेश अग्रवाल के नेतृत्व में छापेमारी की गई, जिसमें आरा मील में तोड़फोड़ करते हुए भारी मात्रा में लकड़ी को जप्त किया गया।जप्त लकड़ी का अनुमानित मूल्य तीन लाख रुपए है, जिसमें मुख्य रूप से लिप्टस व जलेबी की लकड़ियां शामिल हैं। डीएफओ ने बताया कि बार बार सूचना मिल रही थी कि बगैर लाइसेंस के बेंगाबाद के करणपुरा पंचायत बिजलिबथान गाँव समीप अवैध रूप से आरा मिल चलाया जा रहा है, जिसको लेकर हमने एक टीम गठित कर इसमें छापेमारी की और इसका लकड़ी,ट्राली मिल में लगा औजार आदि जप्त कर लिया गया है। वहीं आरा मिल संचालक भागने में सफल रहा। इस छापेमारी टीम में मुख्य रूप से डीएफओ परेश अग्रवाल, रेंजर अजय सिंह, फॉरेस्टर अर्जुन विश्वकर्मा, एएसआई बीपी शर्मा व वनरक्षी के जवान बीरेंद्र मुर्मू, रंजन शर्मा, संतोष कुमार, विष्णु किस्कु, शक्ति प्रसाद मंडल ,दिवाकर तांती मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें